गुरुवार, 2 दिसंबर 2010
सफलता और नैतिकता
प्रत्येक व्यक्ति के लिए यह
याद रखना बेहतर होगा कि
सभी सफल व्यवसाय नैतिकता की नीँव पर आधारित होते हैँ ।
समस्त सफलताएँ कर्म की नीँव पर आधारित होती है ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
ACCOUNT
Total Posts: 42
Total Comments: 120
Total Comments: 120
Online Readers: |
4 टिप्पणियां:
ऐगनस रेपलियर ने कहा है कि ‘हम जिसके साथ हंस नहीं सकते, उसके साथ प्यार भी नहीं कर सकते।‘
ठीक ही कहा है रेपलियर ने लेकिन रेपलियर ने यह नहीं बताया कि जहां प्यार न हो, वहां प्यार कैसे पैदा किया जाए ?
वह आपको मैं बताऊंगा।
‘आप जिन लोगों से प्यार नहीं करते, उनके साथ हंसिए-बोलिए, प्यार पैदा हो जाएगा।‘
Nice post .
very nice post .
Chaar to jayaz hain.
ab dusra koi aur karega .
एक टिप्पणी भेजें