रविवार, 30 जनवरी 2011
बुराईयाँ और सृज्जनता
अगर आप अपने दिल और दिमाग के थोड़े से भी हिस्से को बुराईयोँ से रिक्त कर देगेँ
तो वह रिक्त स्थान अपने आप सृज्जनता से भर जायेगा ।
मंगलवार, 18 जनवरी 2011
स्वंय और ईश्वर मेँ विश्वास
आप ईश्वर मेँ तब तक विश्वास नहीँ कर सकेगेँ ;
जब तक कि आप अपने आप मेँ विश्वास नहीँ करेगेँ ;
शनिवार, 15 जनवरी 2011
सुधार करना और चाहत
प्रत्येक व्यक्ति पूरी दुनिया को सुधारना चाहता है ;
परन्तु प्रत्येक व्यक्ति स्वंय मेँ कोई सुधार करना नहीँ चाहता है ;
शनिवार, 8 जनवरी 2011
सफलता और सकारात्मकता
एक व्यक्ति को सफल होने के लिए अति आवश्यक है कि उसमेँ सफलता की आस ;
असफलता के डर से कहीँ अधिक हो ;
बुधवार, 5 जनवरी 2011
प्रश्न पूछना और मूर्खता
जो व्यक्ति प्रश्न पूछता है वह कुछ क्षण मात्र के लिए मूर्ख बनता है ;
परन्तु जो व्यक्ति प्रश्न पूछता ही नहीँ वह जीवन भर मूर्ख बना रहता है ;
सदस्यता लें
संदेश (Atom)