Pages

बुधवार, 20 अक्टूबर 2010

आशावादी होना

आशावादी व्यक्ति हर आपदा मेँ एक अवसर देखता है;

निराशावादी व्यक्ति हर अवसर मेँ एक आपदा देखता है।

9 टिप्‍पणियां:

  1. आपने मोबाईल पर लिखा लेकिन अच्छा लिखा . स्वागतम . मरहबा . welcome .

    जवाब देंहटाएं
  2. स्वागत है डॉ अशोक हिंदी ब्लॉग्गिंग में आपका !
    लिखते रहिये ऐसे ही !

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ही साकारात्मक लिख रहे हैँ। विचार काफी प्रेराणात्मक लगा, आभार।

    जवाब देंहटाएं
  4. थोड़ा सा और स्पष्ट करने की जरूरत थी, वरना आपदा में अवसर देखने वाले से एक नकारात्मक सी छवि भी उभरती है।

    शुक्रिया।

    जवाब देंहटाएं